डॉ. सारिका जी ने अनेक राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में सम्मिलित होकर विभिन्न विषयों पर शोधपत्रों का वाचन किया है और इसके साथ ही विभिन्न राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च जर्नलों में इनके पचास से भी ऊपर शोधपत्रों का प्रकाशन हो चुका है।
इन्होंने कई इंजीनियरिंग कालेज/यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी शिक्षण संबंधी विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिए हैं और वर्कशॉप आयोजित की हैं। देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में महती भूमिका निभाकर अपनी उल्लेखनीय पहचान निर्मित की है।